Welcome जीवन को परिपूर्ण बनायें

banner image

बादाम खाने से दिमाग नहीं बढ़ता है ?


अब तक तो समझ ही गए होंगे की बादाम खाने से दिमाग नहीं बढ़ता !
हमने एक चॉकलेट बनायीं है - जिसको खाने से निश्चित तौर पे दिमाग बढ़ता है, वो है-"ठोकर" !
सवाल ये है की आप ठोकर कहाँ खाएंगे और खिलायेगा कौन ?
सड़क पे ठोकर खाएंगे तो सड़क छाप बातें सीखेंगे और क्लास रूम में ठोकर खाएंगे तो, इसे "केस स्टडी मेथड" कहते हैं !
मेरे रिसर्च के मुताबिक सबसे बड़ी स्किल है - प्रॉब्लम सॉल्विंग एबिलिटीज ! पेओन में भी डाल देंगे तो एक दिन मालिक बन जायेगा !
चलिए इसको थोड़ा रोमांचक बनाते हैं !
निहायती जरुरी अवं महत्वपूर्ण स्किल, जो बचपन में सिखाया जाना चाहिए वो कोर्स में ही नहीं है!
18-20 साल पढ़ाई करने के बाद, एक मछली से कहा जाता है की तू पेड़ पे चढ़ कर दिखा! और मछली कहती है - सर मैं पेड़ पे नहीं चढ़ सकती ! उसे डफर करार दे दिया जाता है ! ऐसा बच्चे की जिंदगी में जाने कितनी बार होता है और फिर बच्चे को यकीं हो जाता है की मैं पैदायशी डफर हूँ !
खैर जाने दीजिये अभी ये चर्चा का विषय नहीं है, वापस स्किल की और प्रस्थान करते हैं ! हाँ मैं प्रॉब्लम सॉल्विंग पे चर्चा चर्चा कर रहा था ....
बच्चे कितनी प्रोब्लेम्स फेस कर रहे हैं, अगर लिखूंगा तो लिस्ट लम्बी हो जाएगी !
पेरेंट्स की लिस्ट, टीचर्स की लिस्ट , प्रिंसिपल की लिस्ट, मैनेजमेंट की लिस्ट !
क्या आपने कभी सोचा है की, हम दिन भर प्रॉब्लम ही सॉल्व करते रहते हैं, लेकिन हमें कभी भी किसी ने प्रॉब्लम सॉल्व करना नहीं सिखाया ! वाह, लार्ड मैकॉले, तेरा धन्यवाद !
प्रॉब्लम सॉल्विंग अकेले दुनिया की कोई भी प्रॉब्लम सॉल्व नहीं कर सकता, इसे हमेशा दूसरे स्किल की जरुरत पड़ती है, वो है लॉजिकल कन्क्लूज़न !
अव्वल दर्जे का लॉजिक लगेगा तो ही अव्वल दर्जे का सोलुशन मिलेगा !
ध्यांन देने वाली बात है की आपको साइकिल के दो पहिये तो मिल गए - प्रॉब्लम सॉल्विंग और लॉजिक्स !
इसके सहारे आप कुछ दूर तो जा पाएंगे, लेकिन जिंदगी नहीं काट पाएंगे !
लॉजिक भी अपने आप में परिपूर्ण नहीं है, उसे भी कार्यशील होने के लिए एक तीसरे स्किल की जरुरत पड़ती है, वो है "डिसिजन मेकिंग" !
सही "डिसिजन" ही आपको एक अव्वल लॉजिक की तरफ ले जायेगा, और अव्वल लॉजिक ही अव्वल दर्जे का प्रॉब्लम सॉल्व कर पायेगा !
इन तीनो स्किल्स को इस्तेमाल करने का लिए, चौथे स्किल की आवकश्यता पड़ती है - क्रिटिकल थिंकिंग ! जहाँ तीनों प्रोसेस होगा !
आपको जानकारी दे दूँ की सूचि में १८ स्किल्स हैं !
ध्यान दीजियेगा -
पेओन भी प्रॉब्लम सॉल्व करता है और एक प्रिंसिप भी, फर्क सिर्फ लेवल का है ! अगर आने वाले समय में लोगों ने अपने लेवल को नहीं बदला तो उनका ऑर्बिट नहीं बदलेगा !
यहाँ दो बातें सोचने योग्य हैं, इस बदलाव को लाने में हम बच्चों की हेल्प करें या समय के ऊपर छोड़ दें !
आपको ध्यान ध्यान दिला दूँ की 21st century skills विदेशों में पाठ्यक्रम में शामिल कर दिया गया है !
अगर छोड़ देंगे तो "डिलेड सक्सेस" कहलायेगा और अगर बच्चो के "स्किल डेवलपमेंट" में सहयोग देंगे तो “अर्ली सक्सेस” कहलायेगा!
कार्य का प्रतिरूप साँझा रहा हूँ, उसका मजमून कुछ इस प्रकार है! (उम्र के अनुसार)
Steps
1.
प्रोब्लेम्स से रुबरु
2.
उपयोग और अमल
3.
प्रतिक्रिया
4.
सुधार
5. 2 & 4
स्टेप्स को तब तक करना है
6.
जबतक निपुणता हाशिल नहीं हो जाती!
Yogesh Harry
+91 878 061 7091
बादाम खाने से दिमाग नहीं बढ़ता है ? बादाम खाने से दिमाग नहीं बढ़ता है ? Reviewed by Yogesh on Wednesday, June 06, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.